Surprise Me!

रतलाम -खाचरोद,रतलाम इन्दौर से चोरी की गई 6मोटरसाइकिल बरामद 3आरोपी गिरफ्त

2020-03-04 28 Dailymotion

<p>रतलाम-मध्यप्रदेश को पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के तहत वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई और बदमाश चोरो  को गिरफ्तार किया गया।  खाचरोद,रतलाम इन्दौर से चोरी की गई कुल 06 मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी की गिरप्तार व बरामदगी में आर. वीरसिंह की अहम भूमिका रही है।  गिरफ्तार आरोपी समीर पिता रफीक पटेल जातीयता उम्र 28 वर्ष निवासी कालिया दे महाल थाना भेरूगढ़,लकी पिता अशोक पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी नयापुरा थाना एमजी रोड इन्दौर निगरानी बदमाश थाना एम जी रोड इन्दौर,पारस उर्फ पलाश पिता राजेंद्र मौर्य उम्र 19 वर्ष निवासी खातीपुरा धर्मशाला के पास शुक्रिया थाना हीरा नगर इन्दौर बरामद मश्रुका- 03- बुलेट 01-यामाहा R15,01-हौंडा शाइन, 01 हीरो डिलक्स कुल 06 मोटर सायकिल बरामद की गई सराहनीय भूमिका -निरीक्षक प्रकाश वास्कले, सउनि उधम सिंह आरक्षक वीर सिंह वीरेंद्र एवं पंकज का रहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon