government-teacher-suspended-in-mehsana-gujarat<br /><br />महेसाणा. गुजरात में महेसाणा जिले की सतलासण तहसील के नवा फतेहपुरा गढ़ के प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक को खुद ड्यूटी न करना महंगा पड़ गया। उसने एक बेरोजगार युवक को अपनी जगह 5 हजार रुपए प्रतिमाह की पगार पर रख लिया और खुद घर पर रहने लगा। युवक स्कूल आता था और महीने में उसे अपनी ड्यूटी की कीमत मिल जाती थी। गांववालों ने शिक्षक की शिकायत प्रशासन से कर दी।<br /><br />