Surprise Me!

हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे राहुल गांंधी, यह दुख की घड़ी, दिल्ली का भविष्य जला दिया

2020-03-05 163 Dailymotion

<p>नागरिकता संशोधन कानून को लेक दिल्ली में भड़की हिंसा ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। हिंसा प्रभावित इलाकों में अब भी राहत कार्य चल रहा है। औऱ जीवन को दोबारा पटरी पर लौटने की कोशिशें की जा रही है। कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। राहुंग गांधी भी कांग्रसे नेताओं के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे। यहां उन्होंने उस स्कूल का दौरा किया, जो हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था। स्कूल से बाहर आकर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'ये स्कूल है. ये हिंदुस्तान का भविष्य है, जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ ह। हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं. हिंदुस्तान को जो बांटा और जलाया जा रहा है इससे भारत माता को कोई फायदा नहीं है। यह दुख की घड़ी है। इसलिए मैं यहां आया हूंष राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा. हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है. दुनिया में जो छवि भारत की है, उसको ठेस पहुंची है. भाईचारा और एकता हमारी ताकत थी, उसको यहां जलाया गया है. इससे हिंदुस्तान और भारत माता को नुकसान होता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon