Surprise Me!

राजस्थान मौसम : जयपुर समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि, इन जिलों के लिए 7 मार्च तक की चेतावनी

2020-03-05 103 Dailymotion

ole-and-rain-in-jaipur-alert-for-seven-districts-of-rajasthan<br /><br />जयपुर। विदा होती सर्दी और होली के आगमन के बीच राजस्थान के मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। राजधानी समेत जयपुर कई जगहों पर ओलावृष्टि व बारिश हुई है। इससे सर्दी का असर बढ़ गया।<br /><br />जानकारी के अनुसार जयपुर में गुरुवार शाम साढ़े बजे बेर के आकार के ओले गिरे हैं। ओलों संग बारिश भी हुई है। इससे पहले सुबह से बादल छाए रहे और तेज हवाओं का दौर चला। जयपुर के अलावा सीकर और बाड़मेर से भी ओले ​पड़ने और बारिश की खबरें हैं। उधर, जयपुर मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, व बीकानेर संभाग में सात तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार उक्त जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon