<p>आगरा में कोरोना वायरस को लेकर दहशत बरकरार बनी हुई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही हैं आगरा पर्यटन के लिहाज से बेहद खास है इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीम द्वारा ताजमहल से 500 मीटर की दूरी पर शिल्पग्राम में पहुंचने वाले देसी विदेशी पर्यटकों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की गई lस्वास्थ्य विभाग के स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ.अरुण दत्त ने बताया कि शिल्पग्राम पार्किंग में विदेशी टूरिस्ट ताजमहल देखने के लिए आते हैं. इसके लिए चार गोल्फ कार्ट चयनित की है. हर विदेशी टूरिस्ट की इंफ्रारेड थर्मामीटर (थर्मल गन) से स्क्रीनिंग करते हैं. इसके बाद ही टूरिस्ट को ताजमहल देखने के लिए भेजा जा रहा है. जिस भी विदेशी पर्यटक में सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण मिलेंगे उसे जिला अस्पताल में सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि आगरा में इटली से लौटे परिवार के 6 सदस्य COVID-19 (Corona Virus) से ग्रस्त पाए गए हैं। इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के वर्मा ने बताया कि जूता कारोबारी परिवार के संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट उन्हें बुधवार को मिली रिपोर्ट में किसी में भी कोरोना का वायरस नहीं मिला है। </p>