Surprise Me!

मंगवाया गया कैटर कैचर वाहन, आवारा गोवंशों से मिलेगी निजात

2020-03-05 6 Dailymotion

<p>कैराना। खेतों में नुकसान करने वाले आवारा गोवंशों से अब किसानों को निजात मिलेगी। नगरपालिका ने आवारा घूमने वाले गोवंशों को पकड़वाने के लिए कैटर कैचर वाहन मंगा लिया है। गोवंशों के आवारा घूमने की सूचना पर पालिका की टीम तुरंत मौके पर जाकर उसे वाहन की मदद से पकड़ लेगी। प्रदेशभर में योगी सरकार ने अस्थायी गौशालाओं की स्थापना कराई है। इसके बावजूद भी ऐसे मामले सामने आते हैैं, जब आवारा गोवंश कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाते हैं। कैराना नगरपालिका ने भी आवारा गोवंशों से निजात दिलाने के लिए कदम उठाया है। पालिका के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चेयरमैन हाजी अनवर हसन व ईओ हेमराज सिंह पुंडीर द्वारा कैटर कैचर वाहन की व्यवस्था कराई गई है। यह वाहन गुरूवार को कैराना पहुंच गया है। अब आवारा गोवंशों की सूचना मिलने पर नगरपालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और आवारा गोवंश को वाहन की मदद से पकड़ेगी। क्षेत्रवासी आवारा गोवंशों की सूचना नगरपालिका को दे सकते हैं, जिससे उन्हें निजात मिलेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon