Surprise Me!

गोण्डाः जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या ?

2020-03-06 4 Dailymotion

<p>यूपी पुलिस भले ही कानून को व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए दिन रात प्रयास कर रही हो, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है, जिसकी बानगी आज देखने को मिली है। जनपद के जंगल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना श्रावस्ती जनपद के के थाना कोतवाली क्षेत्र भिनगा के भेलभरिया गाँव से सटे जंगल की है। जहाँ पर पेड़ की टहनी से लटकी हुई 50 वर्षीय युवक की लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक युवक बिभूति प्रसाद ग्राम भेलभरिया का ही निवासी था, पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो कल शाम से ही युवक घर से लापता था और उसका शव गाँव के नजदीक स्थित जंगल में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी ने रंजिशन हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या है दोनों एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon