Surprise Me!

मिठाई की दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी

2020-03-06 7 Dailymotion

<p> वाराणसी के  मऊ  जनपद में होली के मद्देनजर नजर खाद सुरक्षा की टीम ने  सिटी मजिस्ट्रेट मऊ के नेतृत्व में लोगों के सेहत के साथ  हो रहे छेड़छाड़ को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थ व  मिठाइयों के दुकान में समोसा तरल पदार्थ के चीजों पर एक अभियान चलाकर छापेमारी की गई|  जिसके चलते मिठाई के दुकानदारों में हड़कंप मच गया |प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी करने के बाद दुकानदारों का सैंपल भरा गया  और उसको लखनऊ स्थित लैब में चेक करने को भेजा गया, इसमें  किसी भी प्रकार की कोई कमियां निकलती हैं तो उस पर गिरफ्तारी के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा | वही सिटी मजिस्ट्रेट जे.एन. सचान  ने बताया कि लोगों को स्वस्थ और सुरक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए यह छापेमारी की जा रही है| शहर में कई जगह बड़े-बड़े नामचीन मिठाई की  दुकानों  पर एक साथ  छापेमारी की गई है और उनका सैम्प्लिग़ कर लैब में भेजा जा रहा है ।</p>

Buy Now on CodeCanyon