Surprise Me!

इंदौर में स्टूडेंट्स ने प्री होली सेलिब्रेशन का उठाया लुत्फ

2020-03-07 43 Dailymotion

<p>इंदौर में होली के नजदीक आते ही त्यौहार से पहले ही होली की मस्ती छाने लगी है। वैसे तो इस बार कोरोना वायरस का डर भी लोगों की खुशियों में खलल डाल रहा है लेकिन कोरोना के डर से आगे आकर इंदौर में छात्र प्री होली सेलिब्रेशन कर रहे है और सुरक्षित होली का संदेश भी दे रहे है। दरसअल इंदौर में अलग अलग स्थानों पर स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ होली के त्यौहार की खुशियां मना रहे है और एक दूसरे को सतरंगी रंगो में रंग रहे है। स्कूल -कॉलेज में छुट्टी होने वाली है और अब सभी दोस्त त्यौहार के बाद ही एक दूसरे से मिल पायेगे, यही सोच इन सभी के मन में थी और यही सोचकर इन्होने होली से पहले ही इसका लुफ्त ले लिया। हालांकि इन स्टूडेंट्स में कुछ जहाँ सिर्फ सूखे रंगों,से होली खेलना पसंद कर रहे तो कुछ रंगो से ज्यादा त्यौहार की ख़ुशी अपनों में ढूंढ रहे थे। हर कोई अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आ रहा था।सारी दुनिया से बेखबर इन छात्रों ने केम्पस में ही अपनी ख़ुशी का इजहार करना शुरू कर दिया, जो सामने आया उसे रंग दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon