Surprise Me!

इटावा: 1 अप्रैल से पर्यटक कर सकेंगे लाइन सफारी में शेरों का दीदार

2020-03-07 3 Dailymotion

<p>इटावा सफारी पार्क दिनों दिन तरक्की कर रहा है और विश्व के मानचित्र पर लगातार अपनी जगह बनाता जा रहा है। आने वाले पर्यटकों को और सुविधाएं देने के लिए सफारी प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। जिसमें स्कूली छात्रों को सफारी मित्र के रुप में यहां लगाया जाएगा। जो आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता से लेकर वन्यजीवों के प्रति आपका आचरण कैसा हो इस बारे में समझाएंगे। पर्यटकों का इंतजार अब खत्म होने को है अप्रैल के महीने में शेर भी देख सकेंगे। शेरों के कुनबे को भी बढ़ाया जा रहा है जिसके लिये गुजरात और कानपुर जू से शेर और लेपर्ड लाए जा रहे हैं। जिन्हें पर्यटक अप्रैल के महीने से देख सकेंगे। अप्रैल से ही कॉलेज के तीस छात्र गाइड बनकर पर्यटकों के साथ रहेंगे। और उन्हें सफारी के वन्य जीवों के बारे में समझाते दिखेंगे। पर्यटकों की संख्या में इजाफा को देखते हुए दो अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी सफारी प्रशासन कर रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon