Surprise Me!

शामगढ से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री पीसी शर्मा से डंग को लेकर की बातचीत

2020-03-07 22 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा से शामगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीपसिंहजी डंग की नाराजगी के कारणों से अवगत कराया। साथ ही मंत्रीजी से निवेदन किया के दिग्विजयसिंह के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र से चार मंत्री थे। भाजपा के गढ़ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी मर्तबा हरदीप सिंह डंग विधायक चुने गए। किसानों की शोषित वर्ग की निरंतर उन्होंने लड़ाई लड़ी। उसके बावजूद उनको मंत्री नहीं बनाया गया। यहां मांग की गई कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह कर उनको उनका हक दिलाकर मंत्री पद से नवाजा जाए जिसके वो हकदार भी है। प्रतिनिधिमंडल में पदमनारायण पाल,पंकज मुजावदिया LG, बंटी अश्क, पूर्व पार्षद गोपाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि पवन पांडे, विजय मुजावदिया मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon