Surprise Me!

जसवंतनगर CDO ने ब्लाक कार्यालय का किया निरीक्षण

2020-03-08 5 Dailymotion

<p>मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की समीक्षा की। जसवंतनगर के ब्लाक में पहुंचे सीडीओ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हुए कार्यों की स्थिति के बारे में कर्मचारियों से जानकारी लेकर क्षेत्र में बंचित निर्माणकार्यो को पूरा करने और अनुदान के अभिलेखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सीडीओ राजा गढ़पति आर ने एडीओ पंचायत कार्यालय, ब्लाक सभागार और ब्लाक कार्यालय भवन को आधुनिक व चकाचौंध करने को आदेशित किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र पंचायत के अन्य अनुदान रजिस्टर देखकर लेखाकार से जानकारी ली तो लेखाकार ने अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी कंचन राम से अन्य योजनाओं के तहत हुए कार्यों व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत विमल कुमार तिवारी सहित अन्य कर्मचारी रहे मौजूद।</p>

Buy Now on CodeCanyon