Surprise Me!

मैं बेहद जिद्दी हूं, न नहीं सुनती: सना मरीन

2020-03-08 1,049 Dailymotion

<p></p> <br />अमेरिका में भास्कर के प्रतिनिधि सिद्धार्थ राजहंस ने फिनलैंड जाकर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन से विशेष बातचीत की। मरीन मात्र 34 साल की हैं। इतनी कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाली वे दुनिया की एक मात्र शख्स हैं। 19 सदस्यों वाली उनकी कैबिनेट में 12 महत्वपूर्ण मंत्रालय महिलाओं के पास हैं। जब उनसे बतौर ‘महिला प्रधानमंत्री’ बात की जाती है तो वे असहज हो जाती हैं। उनका मानना है कि लैंगिक और धार्मिक भेदभाव इंसानियत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा हैं। पढ़िए, सना मरीन से बातचीत उन्हीं की जुबानी... <br /> <br /><p></p>

Buy Now on CodeCanyon