Surprise Me!

पुलिस ने ली डीजे संचालकों की मिटिंग,अनुमति लेकर ही बजाएंगे

2020-03-08 9 Dailymotion

<p>यदि डीजे संचालकों को डीजे बजाना है तो वह पुलिस की अनुमति के बाद ही बजायें। यदि डीजे बजने के दौरान किसी तरह की घटना होती है तो सख्त कार्रवाई अमल लाई जायेगी। कहा दो दिन नहीं बजे गा सार्वजनिक स्थानों पर डीजे। रविवार को कैराना कोतवाली पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डीजे संचालकों की मिटिंग हुई। जिसमे सीओ कैराना प्रदीप सिंह ने कहा कि कि ध्वनि प्रदुषण से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसमें ह्रदय रोगियों तथा गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर होता है। आप दो दिन डीजे नहीं बजायें। इस दौरान सीओ कैराना प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा एस आई अजय कसाना, एस आई धर्मेन्द्र यादव एवं नगर तथा ग्रामीणों से आये डीजे संचालक मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon