Surprise Me!

सरकारी एम्बुलेंस से मरीज की जगह ढो रहे अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

2020-03-09 2 Dailymotion

<p>जसवंतनगर पुलिस ने एक ऐसी एंबुलेंस को पकड़ा जिसमें मरीज की जगह अवैध शराब लाई जा रही थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार के निर्देशन में एसएसआई कर्मवीर सिंह तालान की पुलिस टीम कचौरा मार्ग नहर पुल निकट वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने शक होने पर 102 नम्बर की एक सरकारी एंबुलेंस को चेकिंग के लिए साइड करने का इशारा किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस एंबुलेंस के नजदीक पहुंची। और पुलिस एंबुलेंस में देखा एक बाइक और मरीज की जगह अवैध देसी शराब की पेटियां रखी हुईं थी। पुलिस ने दो आरोपी और एंबुलेंस में लाई जा रही 5 पेटी शराब व एक बाइक जब्त कि है। कोतवाली पुलिस कस्बा इंजार्च सनत कुमार व मो.कासिफ हनीफ ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो एंबुलेंस में थे। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान राहुल  व मनोज कुमार  के तौर पर हुई है। यह अवैध शराब होली पर खपत को लाई जा रही थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon