Surprise Me!

स्वास्थ्य विभाग की टीम ध्यान दें खुजली वाले वाइरस के चपेट में

2020-03-09 15 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के जिलेभर में मामले देखने को मिल रहे हैं कि खुजली रोग लोगों में इतना फैल गया कि हर घर में लोगों को इस रोग में जकड़ लिया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई इस प्रकार की कोई पहल कर इन पर ध्यान नहीं दिया गया। अभी तक ऐसा ही मामला नई आबादी करजू में निवास करने वाले दिनेश सांसरी के परिवार का है।  एक एक कर पूरे परिवार को खुजली वाले वायरस ने चपेट में ले लिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को समय रहते इसकी जांच कर इस वायरस के रोकथाम के लिए प्रयास करना चाहिए अन्यथा इस बीमारी के बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि गरीबी क वजह से ये परिवार इलाज नहीं करा पा रहा था, इसी कारण घर में और अन्य लोगों को इस बीमारी ने जकड़ लिया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon