Surprise Me!

झालावाड़: पिता के सामने बदमाशों ने पुत्र की बेरहमी से हत्या

2020-03-11 16 Dailymotion

<p>झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव छान निवासी युवक जालम सिंह (25) की बड़ी बेरहमी से लाठियों और तलवार से हत्या कर दी गई हैं। मौके पर व अस्पताल में पुलिस बल तैनात। वहीं खबर सुनकर वृताधिकारी बृजमोहन मीणा स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे। पिता सरदार सिंह ने थाना अधिकारी के समक्ष बयान दिया कि वो और जालम सिंह किसी काम से धतुरिया गए थे, वहां से जब गांव आ रहे थे, तभी रामलाल, तूफान सिंह, मदन सिंह और नाराण सिंह ने लाठियों और तलवार से जालम सिंह की हत्या कर दी। फिलहाल शव को डग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हुआ है।</p>

Buy Now on CodeCanyon