Surprise Me!

शामली: होली के हुडदंग ने ली बाइक सवार की जान, तीन की हालत गंभीर

2020-03-11 4 Dailymotion

<p>शामली में होली का हुडदंग बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत भी बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए हायर सैंटर रेफर किया गया है। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में दुल्हैंडी के दिन हुडदंग बाइक सवारों पर जानलेवा साबित हुआ। थाना क्षेत्र के सेंट आरसी कांवेंट स्कूल के सामने दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत में बड़ी मुंडेट गांव निवासी दीपक उर्फ काला, अंकुश, सचिन और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार होली के हुडदंग में शामिल बताए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए, जबकि चारों युवकों को भी गंभीर चोटें आई। पुलिस की पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय घायल दीपक उर्फ काला की मौत हो गई। सीएचसी शामली के इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. सुहेल मलिक ने बताया कि अधिक खून बह जाने के चलते दीपक की मौत हो गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon