Surprise Me!

“केरल में सेमी हाई-स्पीड रेल के लिए बनेगी नई लाइन, रिपोर्ट पर चर्चा नहीं”

2020-03-11 1,241 Dailymotion

केरल में प्रस्तावित सेमी हाई-स्पीड रेल यानि सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट का मामला फंसता नज़र आ रहा है। गोन्यूज़ से बात-चीत में इस प्रोजेक्ट के कंसलटेंट आलोक वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में काफी बदलाव की ज़रूरत है। मसलन सरकार चाहती है कि इस रेल के लिए अलग से लाइन बनाई जाए, जो शहर से करीब 15-20 किलोमिटर दूर पड़ेगा। आलोक वर्मा ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें उन्होंने सुझाया था कि पुरानी लाइन पर ही इस रेल को चलाया जाए, जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। <br />बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद तिरुवनंतपुरम से कासरगोड की दूरी चार घंटे में तय किये जा सकेंगे। सेमी हाई-स्पीड रेल, कोच्ची के दो हवाई अड्डे और आईटी रोजगार केन्द्र जैसे कि टेक्नोपार्क और इन्फोपार्क को जोड़ेगी। <br />देखिए हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे ने आलोक वर्मा उनसे बात की। <br />More news@ www.gonewsindia.com

Buy Now on CodeCanyon