<p>कैराना में जमीन की रंजिश को लेकर घर में घुसकर युवक पर बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले में पीड़ित की पत्नी की ओर से चाचा व चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव कंडेला निवासी राकेश ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वो अपने पति सोनू के साथ घर पर थी। आरोप है कि तभी चाचा ससुर चिंटू अपनी पत्नी रामरती के साथ घर के अंदर घुस आया और उसके पति पर बलकटी से हमला कर दिया गया। हमले उसके पति का कान कट गया और सिर में गंभीर चोटें पहुंची। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस ने घटना के संबंध में घायल से जानकारी हासिल की। मामले में पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।</p>