Surprise Me!

शामली: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कैंप में गर्भवती महिलाओं ने करवाई जांच

2020-03-12 3 Dailymotion

<p>जनपद शामली के कस्बा कैराना में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष कैंप लगाए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। गुरुवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र भूरा व ऊंचागाव में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष कैंप लगाये गये। सभी जगह कैंपों में सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गई। डॉ. रोषी फातिमा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत हर गर्भवती मां को हो एहसास कि वह हैं सबसे खास योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाये गये हैं। जिसमें 5 माह के अंदर गर्भवती महिला अस्पताल में फ्री जांच करा सकती हैं तथा कैंप में गर्भवती महिलाओं के कार्ड बनाए गए हैं। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं का फ्री चेकअप व फ्री ब्लड टेस्ट किया गया। जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी हैं उनको आयरन सपोर्ट भी लगाए गए। </p>

Buy Now on CodeCanyon