Surprise Me!

शामली: हाइवे पर पलटा चावलों से भरा ट्रक, ड्राइवर फरार

2020-03-12 6 Dailymotion

<p>शामली में एक चावलों से भरा ट्रक पलट गया है। दरअसल, ट्रक को हरियाणा से चोरी कर शामली लाया जा रहा था। ट्रक पूरी तरह चावलों के बौरो से भरा हुआ था। जिसे कल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था और चोरी छिपे शामली से होते हुए फरार हो रहे थे। लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक ने लदे बोरे बिखर गए। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी अज्ञात चोर ट्रक छोड़कर भाग निकलने। जहां पर ट्रक की तलाश में ट्रक मालिक व हरियाणा पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक मालिक का नाम राजपाल है जो हरियाणा राज्य के जनपद करनाल के गांव ओंगत का रहने वाला है। जोकि करनाल में राइस मिल चलाता है और वहां से गाड़ियों को लोड कर बाहर सप्लाई करता है। रात के समय मे ट्रक ड्राइवर ट्रक को चावलों से लोड कर घर ले गया। लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो वहां से ट्रक चोरी हो चुका था।</p>

Buy Now on CodeCanyon