कोरोनावायरस को लेकर पिछले एक दो दिनों में बेचैनी और दहशत का माहौल है. दिल्ली-हरियाणा जैसे राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया है. WHO ने तो इसे पहले ही महामारी बता दिया है. भारत ने दर्जनभर से ज्यादा देशों के टूरिस्ट वीजा पर बैन लगा दिया है. अब जब इतनी बेचैनी है तो उसका शेयर मार्केट पर तो दिखता ही है. ऐसे में 12 मार्च को शेयर बाजार में निवेशकों का 11 लाख करोड़ रुपया डूब गया. भारतीय शेयर बाजार ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 75 के के करीब पहुंच गया है. मतलब रुपया भी जमकर टूट रहा है. ऐसा सिर्फ भारतीय बाजारों में ही नहीं अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है.