Surprise Me!

धार: पेड़ से बंधी लाश मिलने से फैली सनसनी, मामले में जांच जारी

2020-03-14 7 Dailymotion

<p>धार के हनुमनत्या कांग मे पिपल के पेड़ पर अनंतरसिह नामक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चोकीदार ने पुलिस को सुचना दी। घटना की सुचना मिलने पर थाना अमझेरा व दसई चोकी से पुलिस पहुची, धार से FASL की टीम ने मोके पर पहुच कर शव का परीक्षण कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अंतरसिह पिता गेंदु उम्र 25 वर्ष व्यक्ति की लाश है। हाथ व पेर बधे हुऐ थे व मुह मे कपड़ा ठूसा हुआ था पेड़ पर लटका हुआ था। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चले गा परिवार का कहना है। की पिछले 5 महिने से अनंतरसिह गुजरात काम करने के लिए गया था ओर वह हमारे घर पर नही रहता है पुरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon