Surprise Me!

शाहजहांपुर: जर्जर बिजली के पोल दे रहे हादसों को दावत

2020-03-14 0 Dailymotion

<p>जनपद शाहजहांपुर कलान क्षेत्र के खजुरी रोड श्रीनगर में विद्युत पोल की हालत जंग लगने से हुई जर्जर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान। सदियों पुरानी जर्जर हालत में लाइन! रोड के किनारे लगा 11000 लाइन पोल जर्जर हो चुके पोलों से दुर्घटना को न्योता मिल रहा है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बिजली के जर्जर हो चुके पोलों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।स्थिति ये है कि कई जगह विद्युत पोल पर जंग लगने के कारण उनके कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। श्रीनगर के पास सड़क किनारे का एक विद्युत पोल बेहद जर्जर हाल में पहुंच चुका है। जबकि कई गांव मुख्य रोड बाजार को जाने वाले मार्ग पर लगे इस पोल के पास से गुजरकर दिनभर में कई लोग आवाजाही करते हैं। ऐसे में पोल की दुर्दशा के कारण यदि कोई हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon