Surprise Me!

रायबरेली: पति की पिटाई से तंग महिला ने देवर और 3 तीन ​बेटियों के साथ नदी में लगाई छलांग, चार की मौत

2020-03-14 1 Dailymotion

woman-with-children-jumped-into-river-four-dead-raebareli-news<br /><br />रायबरेली। रायबरेली के रुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अघौरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महदेवन का पुरवा की रहने वाली विवाहिता ने अपने तीन बच्चों और देवर के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। नदी में डूबने से देवर व तीन बेटियों की मौत हो गई और महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस में गोताखोरों की मदद से देवर व दो बेटियों के शव को बरामद कर लिया गया। वहीं, एक की तलाश जारी है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon