Surprise Me!

अयोध्या: बाइक और ट्रक में हुई भिड़त, युवक की हालत गंभीर

2020-03-14 5 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना बीकापुर के शेरपुर पारा से रसूलपुर मीरा रोड पर अनियंत्रित बाईक सवार अंकित कोरी मिनी ट्रक से टकरा गया जिसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर है। चोटिल अंकित पुत्र हौसिला प्रसादबीकपुर के मरुई सहाई सिंह का रहने वाला बताया जा रहा है है घटनास्थल पर पहुंची PRV 930 ने घायल युवक को सीएचसी बीकपुर पंहुचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर दीपक सिंह ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना वाले वाहन को अपने कब्जे में लेने की खबर है।</p>

Buy Now on CodeCanyon