Surprise Me!

इटावा: सरकारी स्कूली शिक्षकों ने ग्रामीणों को किया कोरोना वायरस प्रति जागरूक

2020-03-15 2 Dailymotion

<p>ग्रामखेडा धौलपुर के सरकारी स्कूली शिक्षकों ने भी ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग जागरूक कर रहा है, वहीं शिक्षकों द्वारा जसवंतनगर के ग्राम खेडा धौलपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों भी जागरूकता करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए विचार गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों ने कोरोना वायरस के बचाव के तरीके ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को बताए व सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट वितरण और चस्पा भी किए गए । लोगो को मास्क का भी वितरण किया गया। इस मौके पर पुष्पा यादव, दिनेश बघेल, धरवेंद्र यादव, उदयवीर सिंह यादव, भारत सिंह, समीर आलम हाफ़िज़, नसीम अली, सलीम अली, एवं शाहिद ख़ान आदि लोगो के साथ ग्रामवासी भी मौजूद थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon