Surprise Me!

एमपी की राजनीति में आज बड़ी दिन, क्या आज हो पाएगा फ्लोर टेस्ट?

2020-03-16 142 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश की राजनीति में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योकिं आज कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया गया था।  निगाहें विधानसभा पर टिकी हुई हैं। विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला ही दिन हंगामेदार होने का आसार है। बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी है, क्योकिं विधानसभा की कार्यसूची में इसका जिक्र तक नहीं है। ऐसे में कमलनाथ सरकार के विश्‍वासमत को लेकर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार है। उधर, देर रात सीएम कमलनाथ फिर गवर्नर लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। दूसरी तरफ आधी रात के बाद करीब 2 बजे बीजेपी विधायक मानेसर (गुरुग्राम) से भोपाल लौट आए। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं। वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पमत में आ गई है और फ्लोर टेस्ट से भाग रही है। हम फिर से फ्लोर टेस्ट की मांग सदन में रखेंगे। राज्यपाल और सीएम की मुलाकात पर शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ का जवाब बहुत मासूमियत भरा है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस के किसी विधायक को बीजेपी ने बंधक बना रखा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon