corona-update-289-indians-returned-from-iran-wellness-center-opened-in-jaisalmer<br /><br />जैसलमेर। कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता रहा है। चीन के वुहान शहर के मीट मार्केट से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर विदेशों में रह रहे भारतीयों पर खूब पड़ा है।<br /><br />कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीय नागरिको को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार अलसुबह जैसलमेर पहुंचा है। जैसलमेर में रविवार को भी 236 भारतीय नागरिकों को ईरान से लाया गया था। सोमवार को यहां पहुंचे भारतीय नागरिकों में से 52 छात्र व एक शिक्षक शामिल हैं।<br /><br />