Surprise Me!

शामली: सीसीटीवी से हुई लाखों की लूट का हुआ खुलासा

2020-03-16 3 Dailymotion

<p>शामली: मुजफ्फरनगर में ऐसी दो लूट का खुलासा पुलिस ने किया जिसमें लाखों की चोरी हुई है। जिसका राज 137 सीसीटीवी कैमरों में कैद था। पुलिस टीम ने 137 सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए गिरोह के दो सदस्यों से मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों की भी कई बड़ी घटनाएं खुली हैं। इस गिरोह में एक डॉक्टर और एक इंजीनियर भी शामिल है। दरअसल, बीते दिनों नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान और पैट्रोल पम्प में दिनदहाड़े लाखो रूपये की लूट की घटना हुई थी। जिसके बाद लूट की घटना को खोलने के लिए एसएसपी द्वारा चार टीमें गठित की गई थी। इन लूट की घटनाओ का खुलासा करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी लूट की घटना का राज 137 सीसीटीवी कैमरा में कैद था। जिनको पुलिस टीम द्वारा जब खंगाला गया तो सभी 137 सीसीटीवी कैमरे में मिले सुराग से पुलिस ने एक बड़े लूट के गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। इस गिरोह में 8 सदस्य शामिल थे। जो मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह में एक डॉक्टर और एक इंजीनियर भी शामिल है। इन लोगों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू इसलिए किया था क्योंकि इन सभी के खर्च पूरे नहीं हो पा रहे थे। जिनको पूरा करने के लिए इन्होंने एक गिरोह बनाया और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे। मुखबीर की सुचना पर नई मंडी पुलिस और एसओजी की टीम ने सब्जी मंडी गेट से इस गिरोह के दो सदस्य आशीष और अनुज को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल ,एक तमंचा ,दर्जनों कारतूस ,एक बाईक , व्यापारी की दुकान और पैट्रोल पम्प से लूट के 1 लाख 30 रूपये भी बरामद किए है।</p>

Buy Now on CodeCanyon