Surprise Me!

फतेहपुर: कोतवाली में कपल ने लगाई फांसी, लड़की की मौत लड़का भर्ती

2020-03-16 11 Dailymotion

<p>फतेहपुर: खागा कोतवाली क्षेत्र के काही मजरे टिकरी गांव में पप्पू चौहान की 20 वर्षीय पुत्री गांव के ही युवक से मोहब्बत करती थीं। जिसका विरोध परिजन करते थे।परेशान परिजन ने पुत्री की शादी 6 मई 2020 को तय कर दी। वहीं इस शादी से नाराज पुत्री ने कल रात फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो चुकी। उधर जब प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो प्रेमी भी जगंल मे फांसी लगाकर झूला गया। लेकिन जगल मे परिजन दौड़ पड़े तो आम के युवक लटक रहा था। तुरंत परिजनों युवक पेड़ से नीचे उतारा।और प्राइवेट अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती कराया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon