Surprise Me!

56 दुकान के बाद अब राजबाड़ा का होगा कायाकल्प, देखिए वीडियो

2020-03-17 28 Dailymotion

<p>स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर शहर में जिस तरह 56 दुकान को टाइम स्कवेयर जैसा स्वरूप दिया गया है, उसी तर्ज पर अब इंदौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र को भी स्मार्ट स्वरूप दिए जाने पर विचार चल रहा है। निगमायुक्त ने मार्केट के व्यापारियों से भी चर्चा करने और जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखने की बात कही है। दरअसल शहर के 56 दुकान का कायाकल्प कर निगम ने उसे बेहद आकर्षक स्वरूप दे दिया है। नए 56 दुकान मार्केट को देखने के लिए जहां बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़ रहे हैं तो वही बाहर से आने वाले पर्यटक भी टाइम स्क्वायर की तर्ज पर बने 56 दुकान की रौनक देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में 56 के बाद अब नगर निगम ने राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र को संवारने के लिए प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी कर ली है। निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि राजबाड़ा चौक, इमामबाड़ा , बड़ा सराफा, छोटा सराफा व बजाज खाना के व्यापारियों से सड़क चौड़ीकरण और स्मार्ट प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करने की बात कही है।उनका कहना है कि व्यापारियों से चर्चा के बाद स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में इस पर फाइनल मोहर लग जाएगी। वही अगले एक डेढ़ माह में राजवाड़ा व इसके आसपास के क्षेत्रों को स्मार्ट स्वरूप देने के लिए कार्य शुरू हो सकता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon