Surprise Me!

Video: नहलाने के बहाने 6 साल की मासूम को किडनैप कर ले गया दंपति, दो दिन में यूं अंजाम दी वारदात

2020-03-17 1 Dailymotion

Watch video: Six years girl kidnapped in surat<br /><br />सूरत. गुजरात में सूरत के पूणागाम में 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। पर्वत पाटिया क्षेत्र में रेशमा-रो-हाउस के सामने रहने वाले परिवार की बच्ची को नहलाने के बहाने से एक दंपति ने अगवा किया। वह दंपति पिछले दो दिन से उसी परिवार के बगल में आकर सो रहा था और रविवार दोपहर बच्ची को उठाया। दंपति 6 साल की बच्ची समेत तीन लड़कियों को नहलाने के बहाने नहर के पास ले गया। बाद में वहीं से बच्ची को ऑटो में लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके सहारे पुलिस बच्ची को खोजने में जुटी है। पुलिस ने एक टीम को सीसीटीवी खंगालने में लगाया, जिसमें दंपती ऑटो में बैठते नजर आने आ रहा है।

Buy Now on CodeCanyon