Surprise Me!

झांसी: काम के सिलसिले से बाहर गया युवक लापता, नहर किनारे मिला मोटरसाइकिल और खून

2020-03-17 5 Dailymotion

<p>झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाह गांव का 31 वर्षीय युवक राजेश पाल दूध दही की डेरी का व्यापार करता है। सोमवार को भी राजेश काम के सिलसिले में घर से निकला था, जिसके बाद वह लौट कर वापस नहीं आया। राजेश के भाई ने जानकारी देते हुए बताया उसका बड़ा भाई कल से लापता था, जिसकी तलाश में उनके परिजन पूरी रात यहां वहां भटकते रहे। लेकिन राजेश का कोई पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह गांव के ही रहने वाले एक युवक ने जब नहर के पास राजेश की तलाश करने की बात कही तो सभी लोग सिजवाह नहर की तरफ चल दिए। जहां उन्हें राजेश की चप्पल और उसके पास खून दिखाई पड़ा। परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने गहनता से तलाश की तो राजेश की बुलट नहर में पड़ी मिली और कुछ ही दूरी पर दांत व खून के धब्बे दिखाई दिए। घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस राजेश की हत्या की संभावना जता रही है। लेकिन अभी तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका। फिलहाल युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon