Surprise Me!

शामली: युवती की कोरोना से हुई मौत की अफवाह फैली, था निमोनिया

2020-03-17 9 Dailymotion

<p>शामली: शहर में युवती की कोरोना वायरस से हुई मौत की अफवाह फैल गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तक सूचना पहुंची तो जांच कराई गई जिसमें पता चला कि युवती की मौत निमोनिया से हुई है। युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। एक मोहल्ला निवासी करीब 18 वर्ष युवती कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। युवती का शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था सोमवार को युवती की मौत हो गई। इसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी कि युवती की मौत कोरोना वायरस से हुई है। वहीं सीएमओ संजय भटनागर ने तुरंत जांच टीम को भेजी वही रिपोर्ट को भी देखा। सीएमओ संजय भटनागर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जांच ले ली गई है। उन्होंने बताया कि युवती की मौत निमोनिया वायरल बुखार की वजह से हुई है जिसका शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था उनसे भी इस बारे में बात हो गई है। टीम ने पूरी जानकारी ली है कि कोई युवती की विदेशी का कोई संपर्क तो नहीं रहा है ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon