Surprise Me!

श्रावस्तीः ASP ने नेपाल बॉर्डर सुईया के पास गांव का किया भ्रमण कर लोगों को किया जागरुक

2020-03-18 6 Dailymotion

<p>अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नेपाल बॉर्डर सुईया व बॉर्डर से लगे गांव का भ्रमण किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बीसीदूबे द्वारा मेडिकल टीम के साथ राष्ट्र नेपाल बॉर्डर सुईया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।स्थानीय पुलिस, एसएसबी व मेडिकल टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर सुईया से आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सहित मेडिकल टीम द्वारा बॉर्डर से लगे गांव सुईया, रोशनपुरवा, गुलरा परसोना, असनाहरिया, सधाई पुरवा आदि गांव में जाकर चौपाल लगाकर आम जनमानस को कोरोना वायरस से बचाव आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श ले या आपातकाल सेवा 108,102 आदि पर कॉल करें। मेडिकल टीम द्वारा इस बीमारी से क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इस बारे में विधिवत जानकारी दी गई तथा यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध हो तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को अवश्य देने हेतु बताया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी राजपुर, एसएसबी टीम व मेडिकल टीम मौजूद रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon