Surprise Me!

शामली: भट्टा मजदूर ने लगाया दो व्यक्तियों पर बाइक छीनने का आरोप

2020-03-18 17 Dailymotion

<p>शामली जनपद बागपत निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव भारसी स्थित ईट भट्टे पर मौजूद दो भट्टा जमादारो नें पीड़ित की धोखे से बाइक छीनने का आरोप लगाते यह कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को जनपद बागपत के गांव अन्छाड निवासी जोगेंद्र पित्र जगबीरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वे ईट भट्टे पर पथाई  की मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है, पीड़ित के पिता ने कांधला क्षेत्र के गांव भारसी स्थित गगन बिक्र फील्ड नाम के ईट भट्टे पर दो जमादार प्रवीण व रफल से सांठ हजार रूपए पेशगी के तौर पर ली थी। पीड़ित के पिता की कुछ दिन बाद ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने दोनों जमीदारों के रुपये कई गवाहों के मौजूदगी में लौटा दिए थे, पीड़ित का आरोप है कि बुधवार को दोनों जमादरों ने धोखे से ईंट भट्टे पर फिर से काम करने के बहाने बुला लिया और मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन ली। पीड़ित का कहना है कि उक्त जमादारो ने साठ हजार रूपये के पन्द्रह हजार ओर अतिरिक्त ब्याज की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी बाइक की बरामदगी की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon