Surprise Me!

शामली: लड़की को बहला-फुसला कर ले जा रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-03-18 6 Dailymotion

<p>शामली। किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हनुमान चैक के पास से गिरफतार कर जेल भेज दिया है, जबकि किशोरी को पुलिस बरामद कर कोर्ट मे ब्यानो के लिए पेश कर चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक निवासी यशपाल पुत्र प्रकाशा ने 24 फरवरी को अपनी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए धारा 363, 366 मे मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने भाग दौड कर तीन दिन पूर्व किशोरी को बरामद कर कोर्ट मे बयानो के लिए पेश किया था। जहां से किशोरी को स्वेच्छा से परिजनो के साथ जाने की स्वीक्ती मिल गई थी। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मामले मे नामजद आरोपी कमल पुत्र सुडां गांव इदरीसपुर थाना दोधट बागपत को एक सूचना के आधार पर हनुमान चैक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि जेल भेजा गया आरोप दो बच्चो का पिता है। किशोरी गांव इदरीसपुर स्थित भटटे् पर अपने चाचा के पास घर की देखभाल करने के लिए गई थी। आरोपी व्यक्ति भी भटटे् पर ही काम करता था। </p>

Buy Now on CodeCanyon