Surprise Me!

अयोध्पांया: पुलिस ने किये पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

2020-03-18 7 Dailymotion

<p>अयोध्या: अयोध्या जिले में थाना खंडासा पुलिस ने मुठभेड़ कर पांच पशु तस्कर किए गिरफ्तार। एक ट्रक, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस 20 गोवंश भी बरामद। थाना खंडासा के अमावा सूफी के बाग से हुई गिरफ्तारी व बरामदगी। ट्रक पर लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे थे गोवंश। गिरफ्तार पशु तस्करों में-<br />1. फिरोज पुत्र मुनीर निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर <br />2. रोशन पुत्र अब्दुल मजीद अंसारी निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर<br />3. जुबेर अहमद उर्फ मोनू पुत्र मजनू निवासी ग्राम बैती रसूलपुर थाना हैदरगंज जिला अयोध्या<br />4. मंजेश पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मदारपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर<br />5. कैफ पुत्र हादी हसन निवासी देवगावं थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या है शामिल क्षेत्रधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने घटना का किया खुलासा।</p>

Buy Now on CodeCanyon