<p>जसवंतनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने वायरस के रोकथाम का संदेश दिया। बैंक की शाखा में मास्क लगाकर व हाथ धोने से जीवन में फायदे कर्मियों ने बताए गए और बैंक ग्राहकों को परिषर में अंदर जाने से पहले हाथ भी धुलवाये। जसवंतनगर में स्थित स्टेट बैंक शाखा ने कोरोना वायरस जागरूकता अभियान की जानकारी दी। शाखा मुख्य प्रबंधक राजवीर सिंह यादव ने कोरोना वायरस से परहेज करने को सब से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की सीख दी। उन्होंने बैंक ने वाले ग्राहकों के हाथ धुलवाए और मास्क व टिसू पेपर वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। राजवीर की सलाह के मुताबिक़ अपने हाथ अच्छी तरह धोएं, खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें और हाथ साफ़ न हों तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें। </p>