भारत में कोरोना वायरस के अबतक 174 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं। अबतक सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। हालांकि कई राज्य इस वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हैं लेकिन लोगों में डर का माहौल है। असम के हैलाकांडी जिले की डिप्टी कमिश्नर कीर्ती जल्ली ने कहा कि घबराने की ज़रूरत नहीं है। असम में फिलहाल कोई भी कोरोना वायरस के पॉज़िटिव मामले नहीं आए हैं।
