Surprise Me!

मप्र सियासी घमासान के बीच कैलाश का बड़ा बयान, दिग्गी हैं पूरे फसाद की जड़

2020-03-19 153 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बड़ा बयान दिया है। एक तरफ जहां प्रदेश की कमलनाथ सरकार बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने की कवायद में जुटी हुई है, वही भाजपा महासचिव विजयवर्गीय का कहना है कि बेंगलुरु में मौजूद विधायक हमारे संपर्क में है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने तंज कसा और कहा कि प्रदेश में लाओ और आर्डर ले जाओ के फेर में लगी हुई है प्रदेश सरकार। उन्होंने कहा कि अल्पमत में होने के बावजूद सरकार जहां धड़ाधड़ ट्रांसफर किए जा रही है, वहीं सीएम कमलनाथ फावड़े से पैसा खींचने में जुटे हुए हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में जो भी सरकार काम करेगी, वह कमलनाथ सरकार के पिछले 6 महीनों के आदेशों की समीक्षा जरूर करेगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि सिंह स्टंटबाज नेता है। प्रदेश में हो रहे पूरे फसाद की जड़ दिग्विजय सिंह ही है। यही वजह है कि बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायक भी उनकी शक्ल नहीं देखना चाहते है।</p>

Buy Now on CodeCanyon