Surprise Me!

अमेठीः डायल 112 की सराहनीय पहल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

2020-03-19 8 Dailymotion

<p>ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डायल 112 ने सराहनीय कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को अपनी गाड़ी से लेकर सी एच सी जगदीशपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। बाराबंकी जिले के रहने वाले दो लोग किसी कार्य से जगदीशपुर के तेतारपुर आए थे जहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उधर पेट्रोलिंग कर रही डायल 112 की पी आर वी 2787 मौके से गुजर रही थी। सड़क पर पड़े तड़प रहे दोनों घायलों को पी आर वी के जवानों ने अपनी गाड़ी से लाकर स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों कि पहचान इस्लामुद्दीन व इलियास के रूप में हुई जिसपर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। पी आर वी 2787 के प्रभारी इसरार हुसैन ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रास्ते में इन लोगो को घायल पड़े देखा तो तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाबत जिसने भी जाना वह इन जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon