Surprise Me!

रतलामः ज्वेलर्स शोरूम पर पहुंचे शख्स की जेब से बच्चे ने उड़ाए 8 हजार, वीडियो वायरल

2020-03-19 14 Dailymotion

<p>रतलाम जावरा शहर स्थित बड़ावदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खोजन खेड़ा के सरपंच दौलत राम और उनके रिश्तेदार बुधवार दोपहर 1:00 बजे ज्वेलरी खरीदने बजाज खाना स्थित कोठारी ज्वेलर्स शोरूम पहुंचे वे ज्वेलरी पसंद कर रहे थे, इस बीच लगभग एक 10 से 11 साल का बच्चा बीच में आकर बैठ गया। उसने धीरे से सरपंच दौलतराम की कुर्ते की जेब में हाथ डालकर रुपए निकाल लिए और वहां से भाग निकला। दौलत राम ने सिटी थाने में सूचना दी, वही फरियादी दौलत राम द्वारा बताया गया कि मेरे पास कुल 28 हजार थे जिसमें से मैंने 20 हजार के गहने खरीदे और आठ हजार अपने कुर्ते के जेब में रख दिए थे लेकिन जब दुकान से बाहर निकला तो कुर्ते के जेब में हाथ डालकर देखा तो रुपए नहीं थे। इसी बात को लेकर फरियादी ने दुकान संचालक से बात की की शायद आपने मुझे पैसे वापस नहीं किए हैं, इसी बात को लेकर दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक लगभग 10 से 11 साल का बच्चा नजर आया जो कि फरियादी के पास बैठकर उसके कुर्ते की जेब में हाथ डाल रहा था। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है विवेचना जारी है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाहर से जो कि मांगने वाले वह फेरीवाले वाले जो लोग यहां पर ठहरे हुए हैं उन पर भी जांच की जा रही है प्रतीत हो रहा है कि इनके द्वारा भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जारी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon