Surprise Me!

कटनीः बाजार में बिक रहे मिलावटी सैनिटाइजर

2020-03-21 2 Dailymotion

<p>कोरोना का भय लोगों को इतना सता रहा है कि दवा दुकानों में बिक है नकली समान का भारी भरकम राशि का भुगतान करने से गुरेज नही कर रही जनता। इससे नकली उपकरण बनाने वालों लाटरी निकल गई और करोड़ों की राशि इन नकली सामना बेचने वालों की तिजोरी कैद हो गई। जनता को ठगने के मामले को लेकर एमपी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संघ के तत्वावधान में एमआर की टीम ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कहा कि नगर के मेडिकलों में नकली सेनेटाइजर एवं घटिया क्वालिटी के सुरक्षा उपकरणों में रोक लगाई जाये वहीं इन उपकरणों के दाम जनता से उचित लिये जाय साथ ही जनता को यदी लगे कि उसके धोखा किया गया तो अपनी रिपोर्ट लिखा सके और जिला मेडिकल चीफ के द्वारा तत्काल संबंधित मेडिकल में करवाई कर एफआईआर दर्ज कराया जाए ताकी जनता लूटने से बच सके।</p>

Buy Now on CodeCanyon