Surprise Me!

चोइथराम मंडी को निगम ने ड्रोन की मदद से हर्बल केमिकल से किया सैनीटाइज

2020-03-21 79 Dailymotion

<p>देश के सबसे स्वच्छ शहर में भी इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर ना सिर्फ आम लोगो मे जागरुकता बढ़ाई जा रही है बल्कि प्रशासन द्वारा केंद्र व प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन कर कोविड -19 याने कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए सतर्कता तेज हो चली है। इसी का परिणाम है कि जनता कफ्फ्यू के पहले से प्रशासन ने ना सिर्फ शराब दुकानों के अहातो, पब और बार पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। वही इसके अलावा मंदिरों को स्वेच्छा से बंद कर दिया गया है और भीड़ भाड़ वाले बाजारों को भी बंद किया जा रहा है। एशिया की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में तो निगम और मंडी प्रशासन ने प्रतिदिन होने वाली किसानों और खरीददारो की बढ़ती संख्या के चलते एक अनूठा कदम उठाया। जिसके चलते ना सिर्फ लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति आगाह किया जा रहा है साथ ही ड्रोन के जरिये आसमान से हर्बल तरीके मंडी प्रांगण को सेनेटाइज किया जा रहा है। शनिवार को अलग - अलग ड्रोन के जरिये मंडी में हर्बल केमिकल का उपयोग कर सेनेटाइज किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon