Surprise Me!

मथुरा: कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू लगाने की लोगों से अपील

2020-03-21 0 Dailymotion

<p>देश के प्रधान मंत्री ने 22 तारिक को पूरे देश के लोगो से जनता कर्फ्यू लगाने का अनुरोध किया है। ताकि देश मे तेजी से बढ़ता कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। क्योंकि अभी अपने देश मे कोरोना दूसरी स्टेज पर है जिसे आगे तीसरी और चौथी स्टेज पर आगे बढ़ने से देश का हर नागरिक भागीदारी निभा सके इसी लिए मथुरा जिले में कई जगह लोगो द्वारा आम जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिससे कि बो 22 तारिक को इस जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने घरों पर रहे और बाहर जाने से बचे जिसमे गांव दौताना, छाता, मथुरा में लक्ष्मी नारायण सैनी और उनकी टीम दरयाव सैनी, धर्मवीर BDC, भगवान सिंह मास्टर जी, बीसा बघेल, सीताराम, दीनानाथ, हसन प्रधान जी, राधाचरन सैनी एवं पप्पल सैनी आदि ने सभी गांव वासियों को कोरेना वायरस से बचने एवं जनता कर्फ्यू के पालन का सन्देश गांव के लोगों को दिया है। वही अन्य जगाओं पर भी भाजपा नेताओं के द्वारा ऐसी ही जागरूकता बाली रैलियां निकालकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon