<p>मथुरा के दाऊजी में जहां पर भगवान बल दाऊजी से प्रार्थना की वे दुनिया को डराने बाले खतरनाक वायरस कोरोना से देश और दुनिया दोनों को बचाये। कोराना के नाम से हर कोई भयभीत है।शासन प्रशासन अपने अपने तरीके से कोराना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाए हुए हैं। वहीँ कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोग ईश्वर से भी कामना करने लगे हैं जिसमे हवन हुआ तो आज विकास खंड बल्देव के जटोरा स्थित बनखंडी महादेव मंदिर पर भगवान् शंकर का रुद्राभिषेक कर भक्तों ने इस आपदा को खत्म करने की कामना की। इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर युवा समाज सेवीयों ने भक्तों को जागरूक किया गया। इस दौरान हाथ धोने, खांसते समय रूमाल का प्रयोग करने, नियमित अंतरात पर हाथ धोने, मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने को कहा।इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल,कपिल शर्मा,भीम सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।</p>