Surprise Me!

हरदोई: जनता क़र्फ्यू को सफल बनाने के लिए धन्यवाद- जिलाधिकारी

2020-03-23 2 Dailymotion

<p>हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिले के सभी जनपद वासियों को जनताक़र्फ्यू को सफल बनाने के लिए कहा प्रशासन की तरफ धन्यवाद और आभार दिया। वही जनपद वासियों से अपील भी की, अगर आपके आस पड़ोस कोई भी जिले या बाहर से आया हो तो प्रशासन को जानकारी दे। जनपद में धारा 144 लागू है, अपने घरों में ही रहे जब तक कोई जरूरत न हो, न निकले। कृपया इस चुनौती भरे समय में पुलिस प्रशासन का साथ दे। सुरक्षित रहे घबराए नही, घर में रहे, इस तरह करोना महामारी से स्वम को और दूसरे को बचाये।</p>

Buy Now on CodeCanyon